सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट : 15 रनों पर सिमटा बिहार, झारखंड जीता

0
93

पटना/बिट्टू: नागपुर में चल रहे सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को बिहार और झारखंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में झारखंड ने बिहार को 15 रनों पर ऑल आउट कर नौ विकेट से जीत हासिल की। बिहार ने 15 रन 14 ओवर में खेल कर बनाये। बिहार ने अबतक चार मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में हार और एक में जीत हासिल हुई है। कल बिहार का मुकाबला यूपी से होगा। 

टॉस बिहार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार की बल्लेबाजों ने 14 ओवर बैटिंग की और मात्र 15 रन बनाये। सर्वाधिक नाबाद 4 रन श्रद्धा सक्सेना ने बनाये। इसके अलावा सना अली ने 3, बी कुमारी ने 1, अपूर्वा ने 1, अनामिका ने 1, कुमारी ने 3 रन बनाये। अर्चना, श्वेता, अंजना कुमारी, रचना कुमारी और कप्तान सैयद निशत फातिमा का खाता नहीं खुल पाया। झारखंड की ओर से निहारिका ने 5 रन देकर चार, अश्विनी, दुर्गा मूर्मू और देवयानी ने एक-एक विकेट चटकाये। 

झारखंड ने जीत के लक्ष्य को 1.5 ओवर में एक विकेट पर 18 रन बना कर हासिल कर लिया। रश्मि ने 5, प्रियंका ने नाबाद 8 और रितु ने नाबाद 4 रन बनाये। कुमारी ने एक विकेट चटकाये।