टेक न्यूज़: Samsung ने पिछले महीने ही भारत में M Series के 2 स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च किए हैं, वहीं अब Samsung Galaxy M30 की भी लॉन्चिंग की खबर है। Samsung Galaxy M30, 27 फरवरी को भारत में शाम 6 बदे लॉन्च होगा। Samsung Galaxy M30 की सीधी टक्कर शाओमी के नए ब्रांड रेडमी के फोन Redmi Note 7 से होगी। बता दें कि Redmi Note 7 28 फरवरी को लॉन्च होगा। साथ ही Samsung Galaxy M30 भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरा होगा फोन होगा।

Samsung ने Galaxy एम30 का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक Galaxy M30 में सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में Galaxy M20 की तरह 5000mAh की बैटरी होगी। इस फोन की बिक्री भी Amazon से होगी।
बताया जा रहा है कि Galaxy M30 में तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दो अन्य कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के होंगे। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। फोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी।

साथ ही लीक रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy M30 में सैमसंग का इनहाउस प्रोसेसर Exynos 7904 मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6 जीबी के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिल सकती है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के साथ पेश किया जाएगा।

कीमत की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy M30 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये होगी, वहीं इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीम 16,990 रुपये होगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन के लॉन्चिंग के साथ ही Galaxy एम20 की कीमत में कटौती होगी।