बक्सर/विक्रांत : शाम ढ़लते ही अष्टमी के दिन डुमरांव नगर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों की ओर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी रही। विभिन्न रंग बिरंगे बल्ब की रौशनी से रौशन पूजा पंडाल में मां अंबे जगदंबे की पूजा व आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

नगर के विभिन्न पूजा पंडालों की ओर श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन को कूच करते दिख रही है। दर्शन भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की पैनी नजर पूजा पंडालों के अलावा दर्शनार्थियों के आवागमन वाले सड़क की ओर बनी रही। इसी कड़ी में एसडीएम कुमार पंकज दल-बल के साथ स्टेशन रोड में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को बने भव्य पंडाल के पास विधि व्यवस्था संघारण को निगरानी करते दिखे।
एसडीएम कुमार पंकज ने पूरे अनुमंडल के नागरिकोे से सौहार्द ढ़ंग से मां अंबे की पूजा आराधना करने को अपील की है। उन्होनें कहा कि पुलिस व प्रशासन विधि व्यवस्था संघारण को लेकर पूरी तरह से निगरानी में जुटी हुई है। हर स्थान पर सादे लिवास में भी पुलिस के जवान व महिला पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। उन्होनें बताया कि स्थानीय नगर के तीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए है। नियंत्रण कक्ष के पास मेडिकल कीट के साथ चिकित्सक व जीएनएम व एएनएम की मौजूदगी बनी हुई है।