पटना/अमित जायसवाल: बिहार में एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों का तबादला हुआ है. 30 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. पटना के ट्रैफिक एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा को प्रमोशन देते हुए अपराध अनुसंधान विभाग में DIG बनाया गया है. वहीं पीके दास को पटना सिटी एसपी (सेंट्रल) बनाया गया है. वे फिलहाल बीएमपी आठ बेगूसराय में समादेष्टा के पद पर थे. आगे देखिये तबादले की पूरी लिस्ट.


