यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए आसान नहीं होगा क्राइस्ट चर्च और पीपीएन कॉलेज में दाखिला

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। पीपीएन डिग्री कॉलेज और क्राइस्ट चर्च कॉलेज में पवेश यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए मुश्किल होगा। मेरिट के आधार पर होने वाले दाखिलों में यूपी बोर्ड के छात्र कम प्रतिशत से दाखिला नहीं ले पाएंगे। इसकी वजह है कि सीबीएसई और आईएससी के सैकड़ों छात्रों का प्रतिशत 95 से ऊपर है, जबकि यूपी बोर्ड में जिले में टॉप-10 में आने वाले छात्र के 92 फीसदी अंक हैं।

यूपी, सीबीएसई और आईएससी के परिणाम आने के बाद डिग्री कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्राइस्ट चर्च और पीपीएन कॉलेजों को छोड़कर सभी कॉलेजों में सीधे प्रवेश होता है। सीबीएसई में जहां टॉपर को 99.4 फीसदी अंक मिले हैं, आईएससी में छात्र ने 99.75 फीसदी अंक के साथ देश में टॉप किया है। यूपी बोर्ड की मेरिट में चौथा स्थान और जिले में टॉप करने वाले छात्र को 94 फीसदी अंक मिले हैं।

क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. डीसी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों के अंकों के आधार पर ही मेरिट बनाई जाती है। कौन सा अभ्यर्थी कौन से बोर्ड से संबंधित है, इसका फर्क नहीं होता है। कभी कभी तो यूपी बोर्ड के टॉपरों को भी प्रवेश नहीं मिल पाता है और दोनों बोर्ड में कम अंक पाने वाले छात्र भी दाखिला पा जाते हैं।

पीपीएन कॉलेज में तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन। पहली मेरिट सात अगस्त को आएगी। आठ अगस्त से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। बीएससी में 480, बीए में 420 और बीकॉम में 180 सीटें हैं। क्राइस्ट चर्च में छह अगस्त को मेरिट आएगी। इसी दिन प्रवेश शुरू हो जाएंगे। बीए और बीकॉम में मेरिट से दाखिला होगा और बीएएसी में सीधे प्रवेश होगा।