Agnipath Protest : पूर्व मध्य रेल का बड़ा फैसला, ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव

ट्रेंडिंग

हाजीपुर / बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच पूर्व मध्य रेल ने बड़ा फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेल ने अपने क्षेत्राधिकार में ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं। यह फैसला रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेल सुरक्षा को लेकर किया गया है।

18 से 20 जून तक एक निर्धारित समय तक पूर्व मध्य रेल के अधिकारक्षेत्र वाली ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 18 जून को 8 बजे से 19 जून को शाम 4 बजे तक और 19 जून को 8 बजे से 20 जून को 8 बजे तक ही पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से गुजरने या पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

बता दें कि बिहार में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ छात्रों का आंदोलन उग्र रूप ले चुका है। इसका सबसे अधिक नुकसान रेलवे को ही उठाना पड़ा है।

यह भी पढ़े..