AQI: एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार कानपुर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर
सेंट्रल डेस्क: ठंड के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण के बढ़ते तेज़ी स्तर के मामले में उत्तर प्रदेश का कानपुर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

उत्तर प्रदेश में प्रदूषण का स्तर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। देश में वायु प्रदूषण के मामले में कानपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है। दूसरे स्थान पर बिहार की राजधानी पटना सबसे प्रदूषित है।

कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 360 पहुंच गया है। वहीं बात पटना की करें तो यह एयर क्वालिटी इंडेक्स 357 है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी पीछे नहीं है, यह एयर क्वालिटी इंडेक्स 356 है। जानकारों के माने तो मौसम में नमी और हवा न चलने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
एनसीआर में प्रदूषण का स्तर:
एनसीआर में प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम देखा गया है। मंगलवार को दिल्ली में 243, नोएडा में 222, गाजियाबाद में एक्यूआई 262, और बुलंदशहर में 240 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में 253, हापुड़ में 120, फरीदाबाद में 276, गुरुग्राम में 195 एक्यूआई दर्ज हुआ।