सेंट्रल डेस्क: बांग्लादेश से दुबई जा रहे विमाम को हाईजैक करने की कोशिश की गई है. समाचार एजेंसी AFP के अनुसार एक टीवी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. समाचार एजेंसी के अनुसार जिस विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई वे ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस’ का था.
यह विमान चिटगॉन्ग के रास्ते ढाका से दुबई तक जा रहा था. चिटगॉन्ग स्थित शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई जिसके बाद रिपोर्ट्स हैं कि विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई.
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जहाज के एक क्रू मेंबर को मार दिया गया है हालांकि पैसेंजर्स को घटनास्थल से निकाल लिया गया है. संदिग्ध हाईजैकर्स अभी भी विमान में हैं. हवाईअड्डे पर पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन पहुंच चुकी है.