बांका/प्रतिनिधि: जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाने की जरूरत नहीं है। बुधवार को प्रधान डाकघर में ही पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत हुई। जहां पहले दिन पांच ग्राहकों के ऑनलाइन आवेदन का भौतिक सत्यापन किया गया। पोस्टमास्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पासपोर्ट के लिए प्रधान डाकघर में एक काउंटर खोला गया है। जहां पटना से एक पासपोर्ट अधिकारी मनोज कुमार झा की प्रतिनियुक्त की गई।
वहीं उनके साथ एक कर्मी प्रधान डाकघर का है जो उन्हें कार्यो को पूरा करने में सहयोग कर रहे हैं। पोस्टमास्टर ने बताया कि आमलोग ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सत्यापन के लिए पटना जाना होता था, लेकिन अब उक्त कार्यो को डाकघर में ही कर पुलिस जांच के लिए कागजात भेज दिये जाएंगे।