आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन प्लाई फैक्ट्रियों पर धावा, 26 घंटे चली लंबी पूछताछ

trending ट्रेंडिंग बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। जिले के बोचहा प्रखंड अंतर्गत सलहां, जवाहरलाल रोड और बैरिया स्थित तीन प्लाई फैक्ट्री पर आयकर विभाग ने एक साथ धावा बोला है।आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार की दोपहर करीब दो बजे के करीब बैरिया , जवाहरलाल रोड,और सलहां प्लाई फैक्ट्री पर धावा बोल दिया।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने शर्फुद्दीनपुर पंचायत अंतर्गत सलहां गांव स्थित सूर्या प्लाई फैक्ट्री पर धावा बोला ।फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाल दिया। फैक्ट्री के अंदर प्रवेश करने वाले तीनों गेट को बंद कर दिया।, सूर्या प्लाई फैक्ट्री का संचालक पति शिवजी साह के साथ 26 घंटे पूछताछ की गई। विशेष विवरण की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें…