बिहार: 24 घंटे में कोरोना के 6393 नए मामले, पटना में सबसे ज्यादा 2175 लोग संक्रमित

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ है जब मौत के आंकड़ों ने डरा दिया है। महज 3 दिनों में 16 लोगों की मौत ने वायरस को हल्के में लेने वालों के लिए बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। संक्रमण के आंकड़ों के साथ बढ़ता मौत का मामला यह संकेत दे रहा है कि कभी भी वायरस खतरनाक हो सकता है।

बुधवार को 1,80,407 सैंपल की जांच में 6,413 नए मामले आए। यानी संक्रमण दर अब 3.55% हो गई है। या यह कहे कि हर 28वां सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। ऐसे में कोरोना को लेकर आने वाले खतरे से सावधान रहना है। बक्सर के डुमरांव स्थित पशुपालन विद्यालय छात्रावास में 24 छात्र कोविड संक्रमित पाए गए हैं।

NMCH में बुजुर्ग 8 जनवरी को हुए थे भर्ती
नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में गुरुवार को पटना के रामकृष्णा नगर के रहने वाले 80 साल के संक्रमित गनौरी प्रसाद यादव की मौत हो गई। वह 8 जनवरी से कोरोना संक्रमण के बाद गंभीर हालत में NMCH में भर्ती कराए गए थे। पटना में गुरुवार को कुल 2611 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनमें 2514 कोरोना के नए केस हैं जबकि 97 फॉलोअप केस हैं। पटना जिले में कुल 2175 नए केस जुड़े हैं। इनमें 339 पटना के बाहर के रहने वाले हैं और पटना में जांच कराए हैं। बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और उनके पी.ए. भी हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए। संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने और लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार रखने की अपील की।

2802 हुए ठीक, फिर भी एक्टिव मामले 28,659
बुधवार को राज्य में 2802 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद भी कुल एक्टिव मरीजों का डेटा तेजी से कम नहीं हो पाया है। इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 28,659 हो गई है। ट्रेंड बता रहा कि तीसरी लहर में गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या पहली लहर के पीक 32 हजार को पार कर जाएगी। पहली लहर में यह आंकड़ा 146 दिन में आया था, तीसरी लहर में इतने मरीजों की संख्या 20 दिन में ही पार कर जाएगी। यानी पहली लहर से 730% तेजी से कोरोना बढ़ रहा है। बिहार में रिकवरी रेट 94.65% पर पहुंच गई है।