बिहार: पिस्टल के बल पर व्यवसायी से 9.5 लाख की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी गोली

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बाइक सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी से 9.5 लाख रुपये लूट लिए. घटना शनिवार शाम की है. लूट के दौरान व्यवसायी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली भी मार दी. हालांकि गोली व्यवसायी के पैर में लगी जिससे वह जख्मी हो गया. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. मथुरापुर बाजार समिति के पास की घटना है. 

घटना के बाद जुटे लोगों ने आनन-फानन में जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना के बाद जिले के पुलिस कप्तान और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. बताते चलें कि कुछ माह पहले भी इसी व्यवसायी की दुकान में घुसकर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.