समस्तीपुर/प्रतिनिधि: जिले के वैनी ओ पी थाना इलाके के वैनी गांव में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. खूनी संघर्ष की यह वारदात वैनी ओपी के वैनी इलाके की है. दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और वहीं 7 लोग जख्मी हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
सभी घायलों को ताजपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से तीन घायलों को सदर अस्पताल से डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है.
डीएमसीएच में इलाज के दौरान सुरेश राय की मौत हो गई. पीड़ित पक्षों ने बताया कि दूसरे पक्ष के द्वारा जहां पर यह लोग सोए हुए थे, उस जगह पर जाकर बाइक खड़ी कर दी गई . जिसे हटाने के लिए कहा गया. जिसके बाद इन लोगों पर हमला कर दिया गया. इस मामले में बनी ओपी पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.