दिल्ली के डिप्टी सीएम के घर सीबीआई की रेड, शराब नीति में अनियमितता का आरोप

0
97

नई दिल्ली, बीपी प्रतिनिधि। दिल्ली के उपराज्यपाल एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। एलजी सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के बाद यह फैसला लिया है। इस रिपोर्ट में सीधे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के नाम की ओर इशारा किया जा रहा है। कहा गया कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाने की मंशा रही।

सीबीआई के छापों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- सूली पे चढ़ा दो, लेकिन देश आगे बढ़ेगा। एक वीडियो जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- “मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं। वे बेहद ईमानदार और देशभक्त हैं। मनीष ने रात दिन मेहनत करके दिल्ली के स्कूलों को शानदार बनाया। ये लोग समझ लें, जेल से हमें डर नहीं लगता। तुम लोग सावरकर की औलाद हो, हम भगतसिंह की औलाद हैं। ये सोचने की बात ये हाथ धोकर हमारे पीछे क्यों पड़े हैं।”

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 14 जुलाई 2022 को बिना कैबिनेट नोट और आबकारी नियमों का पालन किए, जल्दबाजी में 144.36 करोड़ रुपये की छूट दे दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि शराब माफियाओं पर हुई इस मेहरबानी के चलते राजकोष को भारी नुकसान हुआ।

उधर एलजी सक्सेना के दफ्तर के मुताबिक सिसोदिया की भूमिका जानबूझकर की गई खामियों के चलते जांच के दायरे में है। जिसने 2021-22 के लिए शराब लाइसेंसधारकों के लिए टेंडर में 144 करोड़ का अवैध रूप से लाभ पहुंचाने का काम किया था। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधा। गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा-“ शराब से प्यार और दिल्ली पर वार, ये है आप की सरकार।”