सेंट्रल डेस्क। चीन ने DF-15 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी, जो कि ताइवान के समुद्र तट पर गिरी हैं। ताइवानी मीडिया के अनुसार चीन द्वारा दागी गई दो DF-15 बैलिस्टिक मिसाइलें द्वीप के ऊपर से उड़ीं और समुद्री तट पर जा गिरी।
बता दे अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन भड़क गया है और उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। गुरुवार को ताइवान ने चीन के युद्ध अभ्यास के चलते अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. क्योंकि चीनी नौसेना ने एक शीर्ष अमेरिकी सांसद की यात्रा के प्रतिशोध में द्वीप के पास आर्टिलरी फायरिंग की ।