स्टेट डेस्क: जुमई सांसद चिराग पासवान इन दिनों अपनी पार्टी को मजबूती बनाने में जुटे हैं. इसको लेकर वे लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. चिराग पासवान वैशाली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने चाचा और केंद्र में मंत्री पशुपति कुमार पारस पर जमकर बरसे.
इस दौरान उन्हें पानी भी पीना पड़ गया. रविवार को वैशाली में आयोजित मिलन समारोह में तीन बार विधायक रहे डॉ. अच्युतानंद सिंह को अपनी पार्टी की सदस्यता भी दिलाई.
चाचा पशुपति पारस के एक सवाल का जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा- “मैं बताना चाहता हूं कि मैं हाजीपुर क्यों आता हूं. हाजीपुर मेरे पिता की कर्मभूमि है और मैं हमेशा आता रहूंगा. आपके साथ और आशीर्वाद की जरूरत है.” चाचा को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि मेरे पिता द्वारा जो अधूरे काम रह गए हैं मैं उसे पूरा करूंगा और हाजीपुर का सेवा करता रहूंगा.
चिराग पासवान ने कहा कि हमारे चाचा से बचकर रहें, क्योंकि हमारे चाचा का भगवान बदल चुका है. पहले हमारे चाचा के लिए भगवान हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हुआ करते थे लेकिन अब बदल गया है. पहले जिनको भगवान माना था उनके साथ क्या किया है यह सब जानते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी चिराग पासवान ने निशाना साधा. मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी और परिवार तोड़ने में नीतीश कुमार सफल रहे. मैं शेर का बेटा हूं, मैं कटना पसंद करूंगा लेकिन झुकना नहीं. मेरा कसूर क्या है? मैंने तो किसी परिवार और पार्टी को नहीं तोड़ा. मैंने सिर्फ और सिर्फ बिहार की समस्या का उजागर करने का काम किया था.