सेंट्रल डेस्क : बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन के बाद कांग्रेस-डीएमके ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा कर दी. डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कांग्रेस और डीएमए के बीच लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गठबंधन का ऐलान किया. मुक ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बुधवार को अपने मुख्य सहयोगी कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया। इसने तमिलनाडु में कांग्रेस को नौ और पुडुचेरी की एकमात्र सीट दी।
हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि आखिर डीएमके लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. पार्टी सूत्रों के अनुसार डीएमके अपने अन्य सहयोगियों के साथ बैठक करने के बाद अगले कुछ दिनों में सीटों की संख्या को लेकर ऐलान करेगी. बता दें कि मंगलवार को बीजेपी-एआईएडीएमके ने गठबंधन की घोषणा की थी.
तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीट हैं और पुडुचेरी में एक सीट है। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की भाजपा और पीएमके के साथ गठबंधन के एक दिन बाद द्रमुक ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की घोषणा की है।