FIFA : वर्ल्ड कप में हार पर बेल्जियम में दंगे सरीखे हालात

ट्रेंडिंग देश-विदेश स्पोर्ट्स

Beforeprint Desk : मोरक्को ने बेल्जियम को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शिकस्त क्या दी पूरे बेल्जियम में दंगे सरीखे हालात खड़े हो गए। यह उलटफेर कर मोरक्को ने तो पूरी दुनिया को चकित कर दिया पर बेल्जियम की सड़कों का नजारा गुस्से और गम से भर गया। फैन्स इतने नाराज हो गए कि कई सड़कों पर उत्पात मचाने लगे। ब्रसेल्स में तो प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। रविवार को फीफा रैंकिंग में नंबर-दो की टीम बेल्जियम को मोरक्को ने 0-2 से रौंद दिया। इस यह एक बड़ा उलटफेर पाया गया। इसका असर मैदान से लेकर सड़कों तक देखने में आया है। बेल्जियम में फुटबॉल के फैन्स बेकाबू हो गए। नतीजा यह कि कई शहरों में दंगों जैसे हालात बन गए। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, हार के बाद बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हजारों फैन्स सड़कों पर उतर आए और टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यहां बड़ी संख्या में लोग कारों और मोटरसाइकिलों से निकले और विरोध जताया। देखते ही देखते यह नारेबाजी के रूप में दिख रहा विरोध हिंसा में बदल गया। यहां कई जगहों पर मोरक्को और बेल्जियम के फैन्स आमने-सामने आए और दोनों ग्रुपों में हिंसक झड़पें हुई। इस दौरान कई सार्वजनिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।