आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव के किए अंतिम दर्शन

इटावा ट्रेंडिंग लखनऊ

Lucknow, Beforeprint : सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सोमवार को दिन भर स्वजन खुद को संभाले रहे लेकिन रात में सबकी आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ता रहा। पैतृक ग्राम सैफई में पारिवारिक भूमि पर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है और अभी आवास से मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए लगे पंडाल में पार्थिव शरीर रथ से लाया गया।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी सैफई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। महोत्सव पंडाल के मचं पर रखे नेताजी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए लोग कतारबद्ध् होकर पहुंच रहे हैं।

भारी भीड़ के बीच रथ सैफई पंडाल पहुंचा और यहां पर मंच पर पार्थिव शरीर को रखा गया है। मंच पर एक-एक करके लोग आकर नेताजी के दर्शन करके आगे बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव भाई प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद हैं। यहां पर बड़ी संख्या में नेताओं के अलावा जनता की कतार लगी है।