पति ने पत्नी की गोली मारकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
198

सासाराम/प्रतिनिधि:  पति पत्नी का रिश्ता विश्वास का होता है। लेकिन जब दोनों में अविश्वास हो जाये तो अनहोनी होती ही है ।जी हां यही हुआ रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के  डेहरी  गांव में पति पत्नी के बीच गलतफहमी के लेकर  मानसिक रूप से विक्षिप्त पति सुनील पासी ने अपनी पत्नी  जयंती देवी को गोली मारकर हत्या कर दी । जिस पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर सुनील पासी को  भागने से रोक दिया । मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचकर विक्षिप्त पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मौके पर बिक्रमगज के  डीएसपी राजकुमार सिंह पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी । हत्या क्यों की गई इसका कोई कारण बताना नहीं रहा है।

लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्नी पर चरित्र हीनता  का आरोप लगाते हुए पति ने हत्या कर दी । सोमवार की दोपहर में  सुनील पासी बाहर गया हुआ था ।घर में आते ही  पत्नी को गोली मारकर हत्या करते हुए ग्रामीणों को कहा कि मेरे घर में कोई नहीं आए ना तो गोली मार दूंगा । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कांटे के साथ पति  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस ने जयंती देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया ।