kanpur : सावन के आखिरी सोमवार में शहर के सभी शिवालियों पर उमड़े श्रद्धालु

ट्रेंडिंग


कानपुर/ स्टेट डेस्क : सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर जगह बम-बम भोले के स्वर गूंजते रहे। जगह-जगह भंडारा व रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया।

शाम तक मंदिरों में दर्शन पूजन को लोग पहुंचे। वहीं सावन के आखिरी सोमवार को सिटी भर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्त भगवान के दर्शन के लिए व्याकुल दिखे। सावन के आखिरी सोमवार को दर्शन करने के लिए भक्तों ने पहले से तैयारी कर रखी थी। हर कोई आखिरी सोमवार को हर हाल में बाबा के दर्शन कर लेना चाहता था।

जिसके लिए रविवार रात से ही भक्तों की लंबी लाइनें मंदिरों के बाहर लगने लगी थीं। कानपुर के गंगा तट पर बसे मिनी काशी कहे जाने वाले आनंदेश्वर मंदिर पर भी देर रात से भक्तों का ताता लगा रहा रात 2:00 बजे से बाबा के दर्शन करने के लिए पट खोल दिए गए. सावन के सोमवार में आनंदेश्वर मंदिर में लाखों भक्त दर्शन करते हैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम आद किए उत्साह से लबरेज भक्त हर-हर, बम-बम के नारे लगाते हुए बाबा के सामने जा रहे थे।

रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर, नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर, माल रोड स्थित खेरेपति मंदिर, शिवराजपुर शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर आने वाले भक्त सुबह गंगा स्नान भी कर रहे थे। मां गंगा के गुणगान करने के बाद भक्त बाबा के दर्शन के लिए मंदिर गेट के बाहर लगी लाइनों में खड़े रहे।सावन के आठवें और अंतिम सोमवार के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए ।

जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम, कानपुर विद्युत विभाग केस्को, जल संस्थान अन्य विभागों द्वारा भी सभी इंतजाम किए गए। मंदिर परिसर से लगाकर मंदिर की ओर आने वाले रास्तों में सीसीटीवी की निगरानी रखी गई। शहर के अलग-अलग रास्तों पर यातायात का डायवर्जन भी किया गया।