पटना में शिक्षकों पर लाठीचार्ज, विधानसभा घेरने की कोशिश पर पुलिस कार्रवाई

0
82

पटना: पटना में शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है. शिक्षक संघ अपने 40 सूत्री मांगों को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. समान वेतन की मुख्य मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शनकारी जत्था विधानसभा के घेराव को लेकर आगे बढ़ रहा था. पुलिस की ओर से रोकने की कोशिश की गई मगर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर उग्र हो गए और विधानसभा जाने की जिद पर अड़े प्राथमिक शिक्षक पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे.

आखिरकार पहले नोक-झोक फिर धक्का मुक्की शुरू हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. समान वेतन के बदले फिलहाल शिक्षकों पर लाठियां पड़नी शुरू हो गयी. वहां अफरा तफरी मच गयी और पीटे शिक्षक इधर-उधर भागने लगे, काफी देर तक हंगामा होता रहा. बता दें कि फिलहाल बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है और शिक्षक विधानसभा की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे जिसे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उचित नहीं मान रही थी.