पटना/अमित जायसवाल : गुरुवार की देर रात बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला सामने आया है. एक हज़ार से अधिक एएसआई को प्रमोशन मिला है. पुलिस मुख्यालय ने उन्हें अब सब इंस्पेक्टर बना दिया है. सब इंस्पेक्टर में प्रमोशन पाने वाले एएसआई की कुल संख्या 1093 है. आपको बता दें कि इस प्रमोशन को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी सहमति दे दी है.
इस संबंध में देर रात एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन की तरफ से एक आदेश भी जारी किया गया है. इस प्रमोशन को लेकर फरवरी महीने में ही एक मीटिंग हो चुकी थी. उसके बाद केन्द्रीय परिषद की मीटिंग में एएसआई के प्रमोशन का रास्ता साफ कर दिया गया था.
उसमें मुहर लगा दी गई थी. बड़ी बात ये है कि प्रमोशन मिलने के साथ ही सभी का आज ही अलग-अलग जिलों में ट्रांसफर भी कर दिया गया है. ट्रांसफर का कदम लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रख कर उठाया गया है.
यहाँ क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट