सेंट्रल डेस्क: उरी के बाद यह देश पर सबसे बड़ा हमला है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. बता दें कि यह हमला श्रीनगर से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है.
हमले में शहीद जवान विजय सोरेंग के परिवार को झारखंड के सीएम रघुवर दास ने मदद की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए गुमला निवासी विजय सोरेंग के परिवार के किसी एक सदस्य को झारखंड सरकार में नौकरी और परिवार को दस लाख की राशि दी जायेगी.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में शहीद गुमला निवासी सीआरपीएफ जवान विजय सोरेंग की पत्नी कारमेला झारखंड पुलिस में हवलदार है। घटना की सूचना के बाद से वह सदमे में है।