राहत : कानपुर, झांसी सहित इन शहरों में सीएनजी के दाम हुए कम, 7 रुपए सस्ती हुई सीएनजी , घरेलू पीएनजी गैस दो रुपए

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। CUGL गैस कंपनी ने कानपुर, झांसी, बरेली और उन्नाव में सीएनजी कार मालिकों को बड़ी राहत दी है। अब चारों शहरों में सीएनजी के रेट में 7 रुपए की कमी की गई है। घरेलू गैस यानी PNG के नए 54 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर पर मिलेगी।

16 दिन पहले CUGL कंपनी ने सीएनजी के रेट में 98 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। इससे कंपनी को लगातार घाटा होना शुरू हो गया था, जिसके बाद कंपनी ने रेट कम किए हैं। कंपनी के रीजनल मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे से नए रेट पर बिक्री शुरू कर दी गई है।

जनवरी से सीएनजी के रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी। 2 अगस्त को रेट 98 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। सीएनजी के रेट पेट्रोल से 1.73 रुपए ज्यादा हो गए थे। वहीं पीएनजी के रेट में 4 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी, अब 2 रुपए घटा दिए गए हैं।

यह भी पढ़े..