समस्तीपुर/विनोद कुमार झा: प्रखंड के भगवतपुर पंचायत भवन मे आज रविवार को आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन एक समारोह पूर्वक प्रमुख वीणा देवी एवं मुखिया किरण देवी ने फिताकाटकर किया. इस मौके पर उपस्थित पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा की सरायरंजन के हर पंचायत मे आरटीपीएस काउंटर खोले जाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है.
इसका सीधा लाभ पंचायत के जनता को मिलेगा. अब किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी खासकर गरीब तबके के लोगों को अपना काम धाम छोड़कर प्रखंड मुख्यालय का जो चक्कर लगाना पड़ता था उससे पूरी तरह निजात मिल जाएगी.
उन्होंने बताया कि अपने ही पंचायत मे इसी काउंटर से सभी कागजात के काम होगे . पहले प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था. अब अपने अपने पंचायत मे ही सहुलियत से काम करा सकेगें. मौके पर पंसस संजीव ठाकुर , घनश्याम ठाकुर सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.