सासाराम: दिव्यांग बच्चों का डीएम ने किया हौसला अफजाई

0
304

सासाराम/प्रतिनिधि: अंतराष्ट्रीय दिव्यगता दीवस पर जिले में कार्यक्रम की धूम रही । सभी प्रखंड मुख्यालय पर ट्राइसाइकिल का बितरण किया गया । इसमे मुख्य कार्यक्रम नोखा बुनियादी केंद्र में आयोजित किया गया । जिला पद्धकारी पंकज दीक्षित नोखा प्रखण्ड मुख्यालय पहुच कर दिव्याग बच्चो को हौसलाअफजाई किया ।दिव्यांगों की  सहायता एव कानूनी रॉय , चिकित्सीय सुविधा के लिए  के लिए बना  बुनियादी सुविधा केंद्र की जिला केंद्र  नोखा में  जिलाधिकारी पंकज  कुमार दीक्षित ने मंगलवार की दोपहर में पहुंचकर के दिव्यांग बच्चों से बातचीत की ।

बुनियादी केंद्र की जिला कार्यालय एव चिकित्सीय के नए भवन का उद्घाटन भी किया । दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाया गया  पेंटिंग को देखा दिव्यागों बच्चो ने  अपनी प्रतिभा को दिखाया ।जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों का बनाया गया पेंटिंग को देखा और काफी सराहना की ।इस मौके पर 20 ट्राई साइकिल भी दिव्यांगों को दिया। दिव्यांग गुड्डी  खातून , रवि कुमार ,मनोहर अंसारी  ,अंजली कुमारी  ,संध्या कुमारी ,नगमा खातून , सैफ अली , महावीर  राम ने अपनी  आकर्षक पेंटिग बना कर  कई संदेश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने दिव्यांगों से  बातचीत की उनकी परेशानियों को  से रूबरू हुए । इस मौके पर  पेंटिग में भाग लिए बच्चो को पुरष्कृत किया गया । 

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अशोक कुमार चौधरी , जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार  , प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान,  नगर कार्यपालक  पदाधिकारी सुशील कुमार सिह , मनरेगा पद्धकारी शलेन्द्र कुमार सिह , सीओ  किशोर पासवान बुनियादी सुविधा केंद्र के संचालक आशा कुमारी , लेखापाल सुप्रिया कुमारी , केस प्रबंधक एस कुमार, वरीय भौतिक चिकित्सक मोहनराम  ,भौतिक चिकित्सक सूरज कुमार , अक्षय कुमार ,नेत्र विज्ञान शशिकांत कुमार ,देवेंद्र नारायण मिश्र, संजीव कुमार, धनंजय कुमार ,उमाशंकर सिंह ,नैंसी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।