सासाराम: बिजली विभाग के जेई से 81 हजार की लूट

0
130

सासाराम/प्रातिनिधि: लगातार हो रही घटना के बाद भी पुलिस की उदासीनता का शिकार इस वार बिजली विभाग के जेई बना। अपराधियो का मनोबल इतना बढ़ा है कि पुलिस का भय नही दिख रहा है । पुलिस भी आवेदन की जांच एवं मामले की लीपापोती करने में लग जाती है। थानाध्यक्ष के नही रहने के बाद सहायक थानाध्यक्ष को प्रभार में रहने के कारण अपराध हमेशा और ही बढ़ जाता है । इसे संयोग कहे या कुछ औऱ लेकिन जब जब भी यह थाना के प्रभार में रहते है अपराधियो में भय नही रहता है । और यह भी संयोग है कि इनके समय मे घटना को कोई न कोई युक्ति लगा कर मामले को गलत या लोपापोति कर दी जाती है ।

गुरुवार की  शाम को नोखा बिजली बिभाग के जेई बिजली के उवभोक्ता का जमा  बिल  को सासाराम ले जा रहे थे कि अपराधियों ने आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर नोखा थाना क्षेत्र के तराढ़ और पेनार गांव के समीप बाइक सवार अपराधियो ने नोखा के बिधुत विभाग के कनीय अभियंता से 81 हजार की पिस्टल दिखा कर लूट लिया।

अपराधियो को भी पता है कि पुलिस पेटोलीग नही  करती है उसका फायदा उठा कर  नोखा विधुत विभाग के कनीय अभियंता अरविंद कुमार बाइक से सासाराम कार्यालय में बिल वसूली का पैसा ले कर जा रहे थे।तभी तराढ़पेनार गांव के बीच बाइक सवार तीन अपराधियो ने पिस्टल का भय दिखा कर उनसे लगभग 80 हजार रुपया लूट लिया।

हालांकि अपराधियो में भागने के क्रम में हो हल्ला किया गया जब तक ग्रामीण आते तब तक अपराधी भागने में सफल हो गए।इसकी स्थानीय थाना में जेई द्वारा दी गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।इसकी पुष्टि करते हुए सहायक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जेई से पैसा छिनने का मामले की जनकारी मिली है।मामले की जांच की जा रही है।