सासाराम: ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, एक घायल

0
158

सासाराम/प्रतिनिधी: नोखा थाना क्षेत्र के जयनगरा लख के पास ट्रेक्टर का स्टेरियग फेल होने के कारण नाहर चाट में ट्रैक्टर पलटने के कारण एक कि मौत हो गई। एक घायल हो गया ।थाना क्षेत्र के  बक्सर नाहर स्थित जयनगरा लख के पुल पर ट्रैक्टर का संतुलन खो देने के कारण ट्रैक्टर चाट  पलट गई।जिस पर सवार एक मजदूर की मौत हो  एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नोखा लालगंज से कदवा की तरफ ट्रैक्टर भूसा  लोड करने के लिये जा रहा था। तभी जयनगरा लख के पुल के समीप स्टेरियग फेल हो गया का बिद्युत पावर ग्रिड के पास ट्रैक्टर नहर में पलट गई जिस पर सवार मजदूर रवि साह की मौत हो  घटना स्थल पर ही हो गई ।

जबकि चालक अरविंद  चौधरि घायल हो गया। को किसी तरह ग्रामीणों ने नहर से निकाल कर अस्पताल में इलाज के पहुचाया।इसकी सूचना नोखा थाना को ग्रामीण ने दी।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र से बताया कि चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण ट्रैक्टर नहर में पलट गई। जिस पर सवार मजदूर रवि कुमार की मौत हो गई।जो कि गोपालपुर(नोखा) का बताया जाता है।शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सासाराम भेज दिया गया है।ट्रेक्टर परकुल पाच लोग थे। गाड़ी पलटने समय कूद कर तीन मजदूर बच गए ।एक कि मौत हो गई एक घायल हो गया।