एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना के 13 थानों में की नए थानेदारों की पोस्टिंग

0
1384

पटना : अभी-अभी एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना के 13 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की है. राजधानी पटना के 13 थानों के थानेदार बदल गए हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने राजधानी में कानून व्यवस्था मुस्तैद करने के लिए कदम उठाते हुए थानाध्यक्षों का तबादला किया है.  लिस्ट में देखिये किसको कहां से किस थाने में भेजा गया है.

लिस्ट के अनुसार पटना के एयरपोर्ट थानाध्यक्ष सनोवर खां को सचिवालय का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पत्रकार नगर के थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा को अगमकुंआ का थानाध्यक्ष बनाया गया है. चेतनानंद झा को पाटलिपुत्र का थानाध्यक्ष, अशोक कुमार को कंकड़बाग का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

विक्रम थाने में पदस्थापित अंचल पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर प्रसाद सिंह को नौबतपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. विशेष आसूचना इकाई में पदस्थापित संजीत कुमार को बाढ़ का थानाध्यक्ष, सचिवालय थानाध्यक्ष रामानुज राम को अनुसूचित जाति जनजाति का थानाध्यक्ष बनाया गया है.