स्वतंत्रता के बाद हर बुंदेलखंड वासियों ने जिन सुविधाओं का सपना देखा था वो पूरा हो रहा : सीएम योगी

जालौन ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। आज जालौन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को ‘बुंदेलखंड की चाह’ को पूरा करने का कालखंड है। स्वतंत्रता के बाद हर बुंदेलखंड वासियों ने जिन सुविधाओं का सपना देखा था आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विकास जनसुविधाओं और ईज ऑफ लिविंग के रूप में उन्हें वह सब कुछ प्राप्त हो रहा है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज हर बुंदेलखंड वासी गौरव और गरिमा को महसूस करता है क्योंकि विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए आपने जो दिशा पूरे देश को दी, यूपी उसी को अंगीकार कर आगे बढ़ रहा है।

यह समारोह जालौन जिले के कैथेरी गांव में आयोजित हुआ। सीएम योगी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब पीएम द्वारा 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है, यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम देगा।

यह भी पढ़े..