दिनदहाड़े गैस एजेंसी के मैनेजर से करीब पांच लाख की लूट

ट्रेंडिंग मोतिहारी

दो बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, कैश सहित छीना स्कूटी

Motihari/Rajan Dwivedi : मोतिहारी में अपराधियों का तांडव जारी है। इसी क्रम में आज बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के चैलाहा स्थित दिनदहाड़े गैस एजेंसी के प्रबंधक से बड़ी राशि करीब पांच लाख रुपए लूट कर बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। नित्या गैस एजेंसी के मैनेजर से अपराधियो ने स्कूटी सहित 4 लाख 86 हजार 8 सौ 10 रु लूट कर चलते बने।

घटना चैलाहां गांव के पास एनच 28 ए की बताई गई है। बाद में स्कूटी को मंदिर के पास सड़क किनारे फेंक दिया और कैश लेकर भाग निकले। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गैस एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति एजेंसी के मैनेजर हर्षवर्धन कंठ चैलाहा बाबू टोला स्थित गैस गोदाम से पैसा लेकर स्कूटी से बैंक आफ बड़ौदा बंजरिया ब्रांच जमा करने जा रहे थे। इस बीच चैलाहा गांव के पास सिंघिया हिवन मोड़़ के नजदीक एन एच 28 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने आर्म्स का भय दिखा कर स्कूटी सहित कैश छीन लिया।

वहां से तकरीबन एक किलोमीटर के बाद शंकर ढाबा के पास स्कूटी फेंक कर बादमाश कैश लेकर भाग गए। पुलिस इस मामले के कई विन्दुओ पर जांच कर रही है। माना जा रहा है कि रोज दो लोग पैसा लेकर बैंक जाते थे। आज एक व्यक्ति ही जा रहा था। वही गैस एजेंसी के गोदाम में या आसपास कही सीसीटीवी कैमरा नहीं है, ताकि पुलिस को अपराधियो की पहचान करने में सुविधा हो । फिलवक्त पुलिस इस मामले में कई एंगल से पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगल रही है। वही प्रबंधक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े..