यूपी ATS ने गिरफ्तार किए जैश के दो आतंकवादी, ग्रेनेड एक्सपर्ट है पकड़ा गया शाहनवाज़

0
116

सेंट्रल डेस्क: उत्तर प्रदेश ATS ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी पकड़े हैं. DGP ओपी सिंह ने मीडिया को बताया कि रात में यूपी एटीएस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली थी. कुछ कश्मीरी देवबंद में बगैर एडमिशन के रह रहे हैं. रात में हीं यूपी एटीएस के आईजी ने देवबंद में ऑपरेशन चलाया. एटीएस ने शाहनवाज़ और आकिब अहमद मलिक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आतंकी को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी.

DGP ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है. शाहनवाज़ जैश-ए-मोहम्मद का सक्रिय आतंकी है. दोनों लोग जैश-ए-मोहम्मद के लिए भर्ती का काम करते हैं. ओपी सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले हैं. दोनों के मोबाइल से जेहादी चैट्स मिले हैं. शाहनवाज़ ग्रेनेड्स का एक्सपर्ट है.

इससे पहले यूपी ATS ने एक दुकानदार सहित लगभग 10 से 12 छात्रों को हिरासत में लिया था. जिनमें 2 कश्मीर के छात्र, 5 ओडिशा और अन्य अलग-अलग जगह के थे. यह छापेमारी देर रात करीब 2 बजे की गई थी. बता दें कि, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले की संभावना जताई गई थी. हाल ही में कानपुर ट्रेन धमाका भी हुआ. साथ ही महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में भी बस में IED बम मिलने से हड़कंप मच गया.