बोधगया में आयोजित हुआ योग दिवस, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह हुए शामिल, कहा- प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में शुरू कराया योग दिवस

गया ट्रेंडिंग

गया/ बीपी प्रतिनिधि। गया के बोधगया स्थित उद्यान भवन में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह रहे। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने करीब एक हजार की संख्या में मौजूद रहे लोगों के साथ योग किया।

कपालभांति समेत कई आसन कर योग का ध्यान लगाया. केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लोगों को योग के फायदे बताए और कहा कि मन स्वस्थ रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे विश्व में योग दिवस शुरू कराया गया। आज योग दिवस के अवसर पर देश के 75 स्थानों पर सरकार द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया है। इसमें बिहार के 2 स्थान शामिल हैं, इसमें गया का बोधगया और दूसरा नालंदा शामिल है। वह बोधगया में आयोजित योग दिवस में शामिल होने आए. योग का मतलब जोड़ होता है. योग हमें जोड़ता है. यह काफी फायदेमंद है।