कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। नेशनल चेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के पांचवे दिन यहां गैंजेज क्लब में 89 टेबलों पर हुए खेल में ग्रांडमास्टर्स का जलवा रहा। तीन ग्रांडमास्टरों ने प्रतियोगिता को बॉय-बॉय कह दिया। इसके पीछे प्वाइंट की कमी बतायी जा रही है। अभिमन्यु पुराणिक (4 प्वाइंट), संकल्प गुप्ता (2 प्वाइंट) (दोनों महाराष्ट्र) तथा अर्जुन कल्यान (3.5 प्वाइंट) (तमिलनाडु) प्रतियोगिता से बाहर हैं।
सुपर ग्रांडमास्टर अधिबन बी. को तमिलनाडु से आए जीएम ईनियान पी. ने मात दे दी। मंगलवार को 8वें राउंड में भी उलटफेर वाले मैच हुए। पांच खिलाड़ियों को साढ़े छह अंकों के साथ संयुक्त बढ़त मिली। आज ग्रांड मास्टरों का बोलबाला रहा। पहले बोर्ड में अर्जुन एरिगेसी ने बिसाख एनआर के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों की बढ़त बरकरार रही। दूसरे बोर्ड पर ललित बाबू एमआर और डी.गोकेश के मध्य मैच बराबरी पर छूटा।
अरविंद चिथंबरम ने आईएम श्यांतनदास को शिकस्त दी। दोनों के बीच रोमांचक मैच खेला गया। पांचवे बोर्ड पर मित्रभागुहा और आरएन चोपड़ा के बीच बाजी ड्रा रही। आईएम प्रणब बी ने काले मोहरों से खेलते हुए दीपसेन गुप्ता को मात दी। इसके अलावा साढ़े छह अंकों के साथ पांच खिलाड़ियों ने बढ़त बनायी। इनके नाम इस प्रकार हैं।
अर्जुन एरिगेसी, गोकेश डी. अरविंद चिथंबरम, ईनियान पी. (सभी जीएम) आईएम प्रणव बी.। समझा जात है कि ये लोग प्रतियोगिता में विजेता बनने के प्रबल दावेदार हैं। इससे पूर्व कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डा.विनय पाठक ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उनका स्वागत एआईसीएफ अध्यक्ष डॉ.संजय कपूर ने किया।
यह भी पढ़ें…