शतरंज की बिसात पर हुए बड़े उलटफेर, टॉप सीड खिलाड़ी अभिबन को मात

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। नेशनल चेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के पांचवे दिन यहां गैंजेज क्लब में 89 टेबलों पर हुए खेल में ग्रांडमास्टर्स का जलवा रहा। तीन ग्रांडमास्टरों ने प्रतियोगिता को बॉय-बॉय कह दिया। इसके पीछे प्वाइंट की कमी बतायी जा रही है। अभिमन्यु पुराणिक (4 प्वाइंट), संकल्प गुप्ता (2 प्वाइंट) (दोनों महाराष्ट्र) तथा अर्जुन कल्यान (3.5 प्वाइंट) … Continue reading शतरंज की बिसात पर हुए बड़े उलटफेर, टॉप सीड खिलाड़ी अभिबन को मात