अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ : सूत्र

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी प्रतिनिधि : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ कहां से खड़े होंगे इसको लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। पहले सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन सूत्रों के अनुसार सीएम अयोध्या से चुनाव में खड़े होंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में चल रही बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग के दौरान ये फैसला किया गया है।

माना जा रहा है कि हिंदुत्व को लेकर चल रही बीजेपी की चुनावी रणनीति को ध्यान में रखकर ये फैसला किया जा रहा है। साथ ही इस फैसले से पार्टी के कोर मतदाताओं को भी सही संदेश जाएगा। हालांकि योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी फैसला सीईसी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे।

अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कौन चुनाव लड़ सकता है। वे राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं। योगी का इस सीट से लगाव भी है और वहां की जनता का प्यार भी उन्हें मिलता रहा है। यही कारण है कि पार्टी भी चाहती है कि योगी ही इस सीट का चेहरा बनें। इससे पहले 2017 में भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। सात फेज के इलेक्शन में अयोध्या में पांचवे फेज में चुनाव होंगे।