गोरखपुर एनकाउंटर : देर रात गोलियों से थर्राया छावनी के पास का इलाका, पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़े चार लुटेरे

Local news News उत्तर प्रदेश कटिहार ट्रेंडिंग

गोरखपुर/ बीपी प्रतिनिधि।  टप्पेबाजी और लूट करने वाले बदमाशों के एक गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बदमाशों को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार किया जा सका। सभी बदमाश बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।

कटिहार (बिहार) के चार बदमाशों को कैंट पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार देर रात गोरखपुर छावनी रेलवे स्टेशन के पास घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर 7 राउंड फायरिंग की।

प्रभारी निरीक्षक कैंट समेत चार पुलिसकर्मी भी घायल

एक गोली प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। कुछ गोलियां तीन सिपाहियों के हाथ को छूते हुए निकल गई। बदमाशों की फायरिंग को देखते हुए पुलिस ने जब फायरिंग शुरू की तो इन बदमाशों के पैरों में गोली लगी। तब जाकर पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर सकी। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी गई। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बदमाशों के नाम कटिहार जिले के कोठा थानाक्षेत्र के जोराबगंज गांव में रहने वाले करन, वीरेंद्र, शिवा और हैरान के रूप में सामने आए हैं। उनके कब्जे से नाइन एमएम की दो पिस्तौल और उसके छह खोखे, दो कारतूस के साथ एक 315 बोर का तमंचा एक खोखा मिला। बदमाशों से लूट के 55 हजार रुपये और तीन मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिए। उनके पास से वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली दो मोटर साइकिलें भी मिलीं हैं। पकड़े गये बदमाश देवरिया जिले से जेल जा चुके हैं। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ही खलीलाबाद में लूट की है। गोरखपुर में उनहोंने चार वारदातें कबूल कीं हैं।