कानपुर : सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली के बिल से पाएं 90% तक छुटकारा

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली के बिल से 90% तक छुटकारा पा सकते हैं। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि विद्युत उपभोक्ता बढ़ते हुए बिजली के बिल को कम करने के लिए अपने विद्युत् संयोजन पर वर्तमान में पांच किलोवाट लोड के बराबर का सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली के बिल से 90% तक छुटकारा पा सकते हैं।

केंद्र सरकार 7600 रुपये प्रति किलोवाट सब्सिडी दे रही है, जो कि पहले ही दाम में काम कर दी जाती है और राज्य सरकार की तरफ से दी जाने वाली 30000 रुपये की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में जाती है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को केवल दो मेगा वाट के ही संयंत्र लगाने के लिए अप्रूवल मिला है।

अतः जल्द से जल्द आवेदन कर पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर सोलर प्लांट लगवाकर मुफ्त बिजली का आजीवन फायदा उठाएं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.vortexsolar.in/ पर आवेदन फॉर्म भरें या फोन नंबर 9682777666 अथवा 18001805554 पर कॉल करें।

यह भी पढ़ें…