रोज लाखों रुपये निकालने वाला एटीएम हैकर आया क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि : कानपुर में लंबे समय से एटीएम हैकिंग कर बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले हैकर को क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। हैकर की मदद पुलिस का एक सिपाही कर रहा था। मामला खुलने के बाद से सिपाही फरार है, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं। पता चला है कि वह एक साथ सौ कार्ड की मदद से लाखों रुपये निकाल लेता था।

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए एटीएम हैकिंग मे लिप्त गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित चौहान पुत्र बच्चू सिंह चौहान निवासी 26 बी जवाहरपुर मंगला विहार 1 थाना चकेरी के रूप में हुई। पुलिस ने अभियुक्त पर 397/2022 धारा 420/41/411/379 व 43 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसके पास से 7200 रुपये नगद और भिन्न-भिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त 10 से 12 शहरों जैसे कर्नाटक, केरल, बंगलौर आदि में एटीएम हैक करने के लिए जाता था। एक बार में वारदात करने को अभियुक्त 100 से अधिक एटीएम कार्ड लेकर जाता था। वारदात में इस्तेमाल होने वाले इन एटीएम कार्ड के बदले वह कार्ड धारक को करीब पांच हजार रुपये तक देता था।

यही नहीं, हैकर एक दिन में डेढ़ से दो लाख रुपये रोजाना निकालता था। इस काम में हैकर की मदद पुलिस विभाग के एक सिपाही द्वारा किए जाने की बात भी सामने आई है। सिपाही ने कार्रवाई से बचने के लिए उल्टे क्राइम ब्रांच पर आरोप लगा दिया है और भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर चला रहा है। वहीं, जब पुलिस ने शिकंजा और कसा तो सिपाही अमित चौधरी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

यह भी पढ़े…