कानपुर/भूपेंद्र सिंह: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित केडीएमए ऑफिस लीग की खिताबी भिड़ंत फील्डगन फैक्ट्री एवं एच. ए. एल. के बीच होगी। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के.डी एम ए. लीग के अन्तर्गत कानपुर साउथ मैदान में खेले गये सी डिवीजन के मैच में वाई.एम. सौ. सौ. ने जे.डी. क्लब को 3 विकेट से पराजित कर 4 अंक अर्जित किये।
जे. डी क्लब : 193 रन सब आउट 39.3 ओवरों में। हर्षवर्धन सिंह 52, युवराज सिंह 26, निहाल 26 एवं रिषी पाल 23 रन राहुल पाल 27 पर 2 एवं अभिषेक 37 पर 2 विकेट बोई सौ. सौ : 7 विकेट पर 19527 35.5 ओवरों में एम राहुल पाल 42, रामबाबू 32, आकाश 29 एवं उत्कर्ष सक्सेना 26 अनि रन निखिल 33 पर 3 एवं जहीरउद्दीन 55 पर उनिकेट परिणाम : वाई एम.सौ. सौ. अविकेट से विजयी
आफिस लीग का फाइनल आज के. सी. ए. के सचिव आलोक गुप्ता ने बताया है कि सप्रू मैदान में फील्डगन फैक्ट्री एवं एच. ए. एल. के मध्य प्रातः 10 बजे से खेला जायगा
यह भी पढ़े …