Lok Sabha Election 2024 : कानपुर में 18 ज‍िलों के DM के साथ मतदान बढ़ाने पर होगा मंथन

कानपुर

स्टेट डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेंगी। बैठक में प्रमुख रूप से पिछले चुनावों में जिलों के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान में क्यों पिछड़े और अब मतदान कैसे बढ़ाएंगे पर मंथन होगा। बैठक में 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) शामिल होंगे।

केडीए सभागार में होने वाली बैठक में दो उप निर्वाचन आयुक्त, सचिव भारत निर्वाचन अधिकारी, निदेशक आइटी, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा करेंगे। प्रशासनिक अमला पूरे दिन इस समीक्षा बैठक की तैयारी में जुटा रहा है।

मतदाताओं से संबंधित हर तैयारी के आंकड़े दुरुस्त किए जाते रहे। बैठक में कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, खीरी के जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

बैठक सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि भारत निर्वाचक आयोग की टीम द्वारा मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बैठक में 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा

  • उम्रवार मतदाताओं का ब्योरा (2019 से 2023 तक),
  • छह जनवरी से 31 अगस्त तक कितने मतदाता बने, कितने नाम हटाए गए
  • गलती ठीक करने के आवेदनों की संख्या
  • जनवरी 22 से जनवरी 23 तक और जनवरी से से 31 अगस्त तक कितने मतदाता पहचानपत्र छपवाए गए
  • पोलिंग स्टेशन की स्थिति, लोकेशन, ईवीएम का ब्योरा, शिकायतों का निस्तारण

निर्वाचन कार्यों पर एक नजर (21 जुलाई से 21 अगस्त तक )

  • कुल मतदाता- 3525004
  • 70 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता- 2394
  • 18 से 19 साल के चिह्नित मतदाता- 12608
  • पता बदलने वाले मतदाता- 26921
  • मृतक मिले मतदाता- 20011
  • विधानसभा क्षेत्र- 10
  • मतदान केंद्र- 2425
  • मतदेय स्थल- 3609 (दो और बढ़ाने का प्रस्ताव)

जिले में मतदान की स्थिति विधानसभा चुनाव 2022 में

मतदान विधानसभा क्षेत्र-मतदान प्रतिशत

  • बिल्हौर-62.72
  • बिठूर-65.52
  • कल्याणपुर-52.51
  • गोविंदनगर-54.52
  • सीसामऊ-56.88
  • आर्य नगर-50.76
  • किदवई नगर-59.44
  • कानपुर कैंट-52.24
  • महाराजपुर-56.72
  • घाटमपुर-60.81

लोकसभा चुनाव 2019

  • विधानसभा क्षेत्र-मतदान प्रतिशत
  • बिल्हौर-59.89 बिठूर-61.16
  • कल्याणपुर-50.32
  • गोविंद नगर-51.97
  • सीसामऊ-52.04
  • आर्य नगर-48.50
  • किदवई नगर-54.73
  • कानपुर कैंट-49.20
  • महाराजपुर-54.97
  • घटमपुर 60.90