-सभी बीमारियों से 30 प्रतिशत अधिक है कैंसर रोगी : डॉ. अवधेश दीक्षित
-कैंसर से युवाओं को बचाने के लिए चिकित्सक की अनूठी पहल
-शहर का गुटखा उद्योग युवाओं में बांट रहा कैंसर
-मुंह में अगर न जाएं तीन अंगुलियां तो हो जाएं सावधान
अखिलेश मिश्रा/कानपुर। अगर आप के मुंह में तीन अंगुलियां एक साथ प्रवेश नही कर पा रही है तो संकेत अच्छे नहीं है। तत्काल किसी कैंसर के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेकर जांच कराएं। यह बात शहर की नामचीन कैंसर चिकित्सक डाक्टर अवधेश दीक्षित ने बिफोर प्रिंट न्यूज से खास बातचीत के दौरान बतायी।
वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दीक्षित ने कहा कि अपना शहर गुटखा व्यापार के कारण युवाओं को बड़ी संख्या में कैंसर जैसी घातक बीमारी बांट रहा है। इसका परिणाम यह है कि सभी बीमारियों से तीस प्रतिशत अधिक कैंसर से पीड़ित लोग हैं। युवाओं को तेजी से अपने ग्रिप में लेती बीमारी को लेकर चिकित्सक काफी परेशान रहते है। युवाओं को जागरूक करने के लिए वे समय-समय पर शिविर का आयोजन करते है।
इतना ही नहीं युवाओं को इस बीमारी से बचाने के लिए उन्होंने एक अनूठा कार्यक्रम भी संचालित किया है जिसका नाम मुंह दिखायी है। बातचीत के क्रम में विशेषज्ञ ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत हम निशुल्क शिविर का आयोजन करते है और बड़ी संख्या में युवाओं को उसमें बुलाकार उनकी मुंह दिखायी करते हैं, जिससें उनके मुख की जांच हो जाती है और अगर कैंसर जैसी कोई बीमारी पनप रही है तो उसका समय रहते इलाज संभव हो जाता है।
डॉ. दीक्षित ने कहा कि शहर में रहने वाले युवाओं को साल में एकबार अपना मुंख दिखायी जरूर कराना चाहिए। कैंसर वैसे तो एक घातक बीमारी है लेकिन समय रहते पता चलने पर उसे फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बिफोर प्रिन्ट न्यूज चैनल के माध्यम से अपील की कि युवा अपने उज्जवल भविष्य के लिए मसाला गुटखा और खैनी जैसी चीजों से दूर रहे।
यह भी पढ़ें…
अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें और अगर किसी को मुंह मेें छाले या फिर कोई भी परेशानी होती है और दवा सेवन के बाद भी ठीक नहीं होती तो उसे गंभीरता से लेते हुए कैंसर स्पेशिलिस्ट से सम्पर्क करेें तथा उसकी सलाह के हिसाब से कार्य करें।