असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी। तेज रफ्तार बाइक चलना दो युवको को भारी पड़ गया और दोनों की जान चली गयी। पुलिस ने दोनो के शवो का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुरेश तथा राजेश दोनों भगतखे ड़ा थाना पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अपने मामा पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी के यहां गांव पिपरी थाना असोहा जा रहे थे।
अभी दोनों पिपरी पहुंचे ही थे कि प्राइमरी स्कूल के पास उनकी तेजरफ्तार बाइक महुवा के पेड़ से टकरा गयी तथा दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची असोहा पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर शवो को पीएम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें…