UNNAO : पुरवा असोहा रोड पर दो बाइको की आमने सामने टक्कर में एक नवयुवक की मौत तीन घायल जि नमें दो की हालत चिंताजनक

0
125

असोहा/उन्नाव/अशोक तिवारी : पुरवा असोहा बनी मार्ग में आज बुधवार को दोपहर बारा बजे दो तेज रफ्तार बाइको में आमने सा मने टक्कर हो गई जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जब कि तीन लोगों की हालत गंभीर है।

जोरावरगंज गांव थाना असोहा का आंशू अपनी बाइक से अपनी मां श्रीमती तथा अपनी दादी छेदाना को लेकर पुरवा की तरफ से अपने गांव जोरावरगंज लौट रहा था और बनिगांव गांव थाना पुरवा का संदीप २८ वर्षीय अपनी बाइक से था पड़वा खेड़ा के पास दोनों बाइको की आमने सामने टक्कर हो गयी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार आंशू तथा उसकी मां श्रीमती तथा दादी छेदाना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में श्रीमती की हालत नाजुक हैं सभी घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।