उप्र : प्रकृति के पुजारियों का संगम के तट पर शिविर आयोजित.. डुमरांव का सपूत तरु मित्र उमेश गुप्ता सम्मानित किए गए

उत्तर प्रदेश

डेस्क/ विक्रांत। प्रकृति धर्म के पुजारीयों का संगम 3 एवं 4 फरवरी 2024 को तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर श्री आध शंकराचार्य धर्म स्थान सांसद माघ मेला प्रयागराज एवं पीपल नीम तुलसी अभियान पटना (बिहार) के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का आयोजन अभियान के संस्थापक डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।

धर्म मंथन में पीपल, नीम, तुलसी लगाने को अपील की गई. इस मौके पर नेपाल, उड़ीसा, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। जिसमें डुमरांव के समाजसेवी तरु मित्र उमेश गुप्ता रौनियार तथा बक्सर से शिक्षिका उषा मिश्रा एवं विपिन कुमार, जितेंद्र मिश्रा, बृजेश कुमार, टोडरमल प्रसाद को सह सम्मान से सम्मानित किया गया।

श्री गुप्ता ने लोगों को आवाहन करते हुए कहा कि पानी हवा और भूमि में हो रहे प्रदूषण से मुक्ति के लिए पौधारोपण जरूरी है पर्यावरण संरक्षण सबकी आवश्यकता है हम सबको मिलकर इस पर काम करना चाहिए “सांसे हो रही है कम चलो मिलकर पेड़ लगे हम” जिसका रविवार को समापन हो गया।