स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : गुरुवार को करहल विधानसभा क्षेत्र में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट मांगेगे। साथ ही सभा में अखिलेश यादव भी संबोधन देंगे।
वह जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भी जनसभाएं करेंगे। वहीं करहल क्षेत्र के कोसमा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर अपने प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के समर्थन में जनसभा करेंगे। अब गुरुवार को वह करहल क्षेत्र के कोसमा स्थित एशिया पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में जनसभा करेंगे। पार्टी के मुताबिक गृहमंत्री सुबह 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहीं सपा भी पूरी ताकत झोंक रही है।
आज करहल-घिरोर रोड स्थित चापरी तिराहा पर अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सैफई से सड़क मार्ग से यहां 12 बजे बाद पहुंचेंगे। हेलीकाप्टर से अखिलेश यादव आएंगे और यहां जनसभा के बाद मुलायम सिंह सैफई लौट जाएंगे। जबकि अखिलेश यादव मैनपुरी सदर सीट के कुरावली स्थित गंगापुर खेल मैदान, फिर भोगांव के नेशनल डिग्री कालेज और इसके बाद किशनी के आदर्श इंटर कालेज में जनसभा करेंगे।