नालंदा: झारखंड निर्मित 216 बोतल शराब बिहारशरीफ से बरामद, उत्पाद विभाग के हाथ नहीं लगा तस्कर

बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के देवी सराय चौराहे के पास से 216 बोतल झारखंड निर्मित शराब बरामद किया है हालांकि उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्कर को पकड़ने में नाकामयाब रही। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का एक बड़ा जखीरा शहर के देवीसराय मोड़ पर आने वाला है।

सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक के दिशा निर्देश में उत्पाद निरीक्षक रामनरेश महतो के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी करके 2 बोरी में रखे शराब को बरामद कर लिया।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग की टीम यह जानने के प्रयास में जुटी है कि किसके द्वारा शराब की खेप देवीसराय लायी गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाना था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि निकट भविष्य में इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगेगी।