पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित

बेतिया

Bettiah Awadhesh Kumar Sharma : बिहार विश्वविद्यालय पुरुष फुटबॉल टीम का चयन टीपी वर्मा महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद टीम की घोषणा की गई। सभी खिलाड़ियों को टी पी वर्मा महाविद्यालय नरकटियागंज के प्रचार्य डॉ लक्ष्मीकांत राय ने अभिनंदन किया। विदित हो कि 10 नवंबर 2022 को टीम बीआईटी मेसरा, विश्वविद्यालय रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। उपर्युक्त फुटबॉल टीम के विश्वविद्यालीय कोच विजय प्रताप सिंह, टीम मैनेजर सह फुटबॉल खेलकूद निदेशक टीपी वर्मा महाविद्यालय बनाए गए हैं।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद के सचिव डॉ अजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष काफी संतुलित टीम है और अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ दुर्बादल भट्टाचार्य, विकास मंडल, डॉ चन्द्र भूषण बैठा, मनदीप राय, ललटु कुमार, भूषण तिवारी, राजीव रंजन, नेसार अहमद , सुजीत वर्मा उर्फ पिट्टू, अनुप तिवारी, अजय श्रीवास्तव, अखिल स्नेह श्रीवास्तव उपस्थित हो खिलाड़ियों को शुभकामना दिया।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम में टी पी वर्मा महाविद्यालय, नरकटियागंज, साइंस कालेज सीतामढ़ी, एम एस कालेज मोतिहारी, एम जे के कालेज बेतिया, आर एल एस वाई कालेज बेतिया, जी एम एच पी कालेज बगहा, बी बी एम कालेज बागहा एवं आर एम एल कालेज मुजफ्फरपुर के 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय टीम की चयनित खिलाड़ियों में रौशन कुमार, रोहित राज, राहुल कुमार, ऋषभ कुमार, युवराज कुमार, अक्षय कुमार, कमलेश कुमार, ओमनरायण कुमार, संदीप कुमार, असर हुसैन, सुजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरंजन कुमार, प्रशान्त कुमार, राजा उराँव, मंजित कुमार, विशाल कुमार, शत्रुघ्न कुमार, अभय कुमार, निरज कुमार का चयन किया गया है।