Bettiah : जिला के 1359 बेरोजगारों को साक्षात्कार उपरांत मिलेगा रोज़गार : कुंदन कुमार

बेतिया

पश्चिम चम्पारण जिला में नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन
स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाएं युवा, जिला प्रशासन सभी संभव सहायता करेगा

Awadhesh Kumar Sharma: बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग विभाग के जिला नियोजनालय पश्चिम चम्पारण ने15 नवंबर 2022 (सोमवार) को आईटीआई परिसर में जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया। जिसका विधिवत उद्घाटन कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज, जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी अनंत कुमार, एएसडीएम बेतिया अनील कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। नियोजन मेला में 1359 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। कंपनी अंततोगत्वा साक्षात्कार उपरांत रोजगार उपलब्ध करा दिया जायेगा। रोजगार मेला में 2439 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। जिला प्रशासन का प्रयास रहा है कि जितने युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिया है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराई जा सके।

नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में कुल 40 काउंटर बनाये गये, जिससे युवक-युवतियों को परेशानी नहीं हो। नियोजन मेला में लगभग 30 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनी यथा एचसीएल टेक, स्मार्ट इन्फ्रास्टक्चर, पीपील ट्री वेन्चर्स, एसबीआई लाईफ, एलआईसी, इस्कॉर्ट क्यूवोटा, मिंडा कैपरो मारूति, यजाकी इंडिया, एसआइएस सिक्योरिटी, आरोहन माइक्रोफाइनेंस, शिवकाशी बॉयोटेक, नवभारत फर्टिलाईजर्स, फेम इन्ड्रस्टीज, पॉलीमेडिक्योर कंपनी मुख्य हैं। उन कंपनियों ने बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया। नियोजन मेला में अन्य विभागों यथा-मद्य निषेध, मुद्रा योजना, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, श्रम एवं कल्याण विभाग के स्टॉल भी लगाए गये तथा युवाओं को जानकारी दे, उनका मार्गदर्शन किया गया। नियोजन मेला का विधिवत उद्घाटन उपरांत डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने युवाओं एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन करने वाले नियोजनालय सहित अन्य विभाग के कार्य प्रशंसनीय है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में लगातार यह प्रयासरत है कि जिला के बेरोजगार युवाओं को कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाय। इस दिशा में जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है। राज्य सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं। डीआरसीसी में सिंगल विंडो सिस्टम भी क्रियांवित है। इसके साथ जिला उद्योग केन्द्र स्वरोजगार वाले युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। कंपनियों में रोजगार करने के अतिरिक्त स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना होगा।

जिला प्रशासन उन्हें सभी संभव सहायता उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि जिला के युवा जो पहले काम ढूंढते रहे, वे स्वयं काम देने का कार्य कर रहे हैं। वे बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। जिला के युवा पूर्ण अनुशासित हैं, सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र की प्रगति, स्वयं आगे बढ़ते हुए, माता-पिता, जिला एवं राष्ट्र का नाम आलोकित कर आने वाली पीढ़ी का उज्जवल भविष्य बनाने में लगे है। उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला के युवा अत्यधिक उत्साही और परिश्रमी हैं।

यहां के युवा कोई भी कार्य लगन एवं कर्मठतापूर्वक पूर्ण करते हैं। चम्पारण के युवाओं की परिश्रम से आपकी कंपनी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जॉब प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना कंपनी की जिम्मेदारी है। जिला पदाधिकारी ने विभिन्न कंपनियों के प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण किया और उपस्थित कंपनी प्रधान से जानकारी लिया।